lic premium payment online: अगर आप भी करना चाहते है घर बैठे प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान तो फॉलो करें यह प्रक्रिया

lic premium payment online: हम सब एलआईसी  के नाम से बखूबी वाकिफ है ऐसे में कभी-कभी ऑफलाइन ब्रांच जाकर भुगतान करना मुश्किल होता है तो अब आपके लिए खुशखबरी है. अब आप घर बैठे ऑनलाइन भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते है इसके लिए आपको पेटीएम, गूगलपे जैसे पोपुलर ऑप्शन  दिए गए है जिसके अंतर्गत आप घर बैठे प्रीमियम का भुगतान कर सकते है. यही नहीं आप www.licindia.in वेबसाइट पर जाकर वहां ‘Pay Direct’ लिखें और बिना लोग इन किये अपना प्रीमियम चुका सकते है:

वेबसाइट पर कैसे करें प्रीमियम :  

यदि आप अपने एलआईसी (Life Insurance Corporation of India – LIC) प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं:

1. लाइसेंस वेबसाइट पर लॉग इन करें: LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें और अपने खाते में प्रवेश करें.

2. प्रीमियम भुगतान विकल्प चुनें: वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद, प्रीमियम भुगतान विकल्प चुनें। यह विकल्प मुख्य रूप से “ऑनलाइन सेवाएं” या “प्रीमियम ऑनलाइन भुगतान” के द्वारा देख सकते है.

3. पॉलिसी चुनें: भुगतान करने के लिए उस पॉलिसी का चयन करें जिसके लिए आप प्रीमियम जमा करना चाहते हैं.

4. भुगतान प्रक्रिया पूरी करें: भुगतान विसे जुड़ा विवरण दर्ज करें और प्रोसेस पूर्ण करें.

5. वेरिफिकेशन प्राप्त करें: इसके बाद अपने भुगतान की रासी प्राप्त कर अपने पास जमा करके रख लें.

Paytm पर अपनाएं यह प्रक्रिया:

  • Paytm पर अप्लाई करने के लिए Paytm App खोलें.
  • यहाँ आपको एलआईसी इंडिया आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसमें अपनी बाकी की डिटेल्स भरें.
  • इसके पश्चात पेमेंट ऑप्शन पर अपना प्रीमियम भरें और घर बैठें इस सेवा का आनंद लें.

PhonePe पर अपनाएं यह प्रक्रिया:

  • इसके लिए सबसे पहले PhonePe App को फोन में डाउनलोड करें उसपर लॉग इन करें.
  • यहाँ आपको इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट का विकल्प दिखेगा उसे खोलें.
  • इसमें अपना एलआइसी पेमेंट नम्बर भरें और अन्य विवरण दर्ज करें.
  • पेमेंट आप्शन चुने. इस प्रकार आपका प्रीमियम जमा हो जायेगा .

पूजा कांजानी पिछले 4 वर्षों से मीडिया से जुडी है। हेल्थ, लाइफस्टाइल, ऑटोमोबाइल व ज्योतिष के साथ-साथ सरकारी योजनाओं पर लेखन में इनकी अच्छी पकड़ है। इनका मुख्य उत्साह सोशल मीडिया पर भारतीय संस्कृति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने और उसे शब्दों में व्यक्त करने में है।

Leave a Comment