गुजरात में सड़क हादसा, 3 भाईयों समेत 5 की मौत:धोलेरा-भावनगर हाईवे पर स्कॉर्पियो-कार की आमने-सामने से हुई टक्कर

May 22, 2025 - 19:18
 0  1
गुजरात में सड़क हादसा, 3 भाईयों समेत 5 की मौत:धोलेरा-भावनगर हाईवे पर स्कॉर्पियो-कार की आमने-सामने से हुई टक्कर
गुजरात के धोलेरा-भावनगर हाईवे पर सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 3 भाईयों समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। धोलेरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भावनगर से आ रही कार और धोलेरा से भावनगर की ओर जा रही स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने से टक्कर हुई। दोनों कारें तेज रफ्तार में थीं। सूचना मिलते ही धोलेरा पुलिस और 108 एंबुलेंस की दो टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। घायलों को भावनगर के अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी। पुलिस आगे की जांच कर रही है। एक ही परिवार के तीन भाईयों की मौत इस हादसे में भावनगर में रहने वाले डोबरिया परिवार के तीन भाइयों और एक बेटे की मौत हो गई है। परिवार महुवा तालुका के मोटा खुंटवाड़ा गांव में रिश्तेदार की शोक सभा में गया था। यहां से परिवार अहमदाबाद लौट रहा था। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। स्कॉर्पियो कार में सवार लोग मूल रूप से भावनगर के महुवा तालुका के रहने वाले हैं, जबकि किआ कार में सवार लोग भावनगर के पालीताणा के रहने वाले हैं। मृतकों के नाम... 1. गोरधनभाई गोबरभाई डोबरिया 2. अशोकभाई गोबरभाई डोबरिया 3. गौरवभाई गोबरभाई डोबरिया 4. तीर्थ गौरवभाई डोबरिया 5. दिशाबेन किरीटभाई प्रभातानी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0