गुजरात के बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य:कच्छ-जामनगर में आज ब्लैकआउट नहीं ; गुजरात से राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनें भी बहाल

May 22, 2025 - 19:18
 0  2
गुजरात के बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य:कच्छ-जामनगर में आज ब्लैकआउट नहीं ; गुजरात से राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनें भी बहाल
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद गुजरात के बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य हैं। सड़कों पर आवाजाही बढ़ गई है और दुकानें-होटलें खुल गई हैं। गुजरात से राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनें भी बहाल कर दी गई हैं। वहीं, कच्छ और जामनगर में फिलहाल ब्लैकआउट के निर्देश नहीं हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर की घोषणा हुई थी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा था कि अब दोनों देश जमीन, आकाश और समुद्र में एक-दूसरे पर हमला नहीं करेंगे। सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान ने गुजरात के बॉर्डर इलाकों में फिर से हमले की कोशिश की थी। इससे तीन जिलों भुज, जामनगर और द्वारका के 94 गांवों में ब्लैकआउट कर दिया गया था। 3 PHOTOS में देखिए, भुज जिले के गांवों के रविवार के हालात... सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के फैसले के बाद राज्य के सभी शहरों में हालात सामान्य होने लगे हैं। हालांकि, इसके बावजूद गृहराज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी कर्मचारियों की रद्द छुट्टियों का फैसला अगले आदेश तक बरकरार रहेगा। कंडला पोर्ट भी खोला गया गुजरात के तटीय इलाकों में पाकिस्तानी हमलों के चलते कच्छ का सबसे बड़ा कंडला पोर्ट भी तीन दिन से बंद था। रविवार दोपहर को पोर्ट फिर से खोल दिया गया। इस दौरान पोर्ट के बाहर ट्रकों की कतारें भी नजर आईं। हालांकि, कांडला एयरपोर्ट खोलने के दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। कंडला एयरपोर्ट 14 मई तक के लिए बंद है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0